देशभक्तों व शहीदों को शत् शत् नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रार्थना और उनके चरण कमलों में पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। विद्यालय के सहायक कर्मचारी विभाग के सदस्य श्रीमान प्रमोद जी के द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करके भारत माँ की सेवा करने की शपथ ग्रहण की गई। संगीत की अध्यापिका श्रीमती मीना शर्मा एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों-द्वारा वीरों के बलिदान की गाथा गीत "ए मेरे वतन के लोगों" प्रस्तुत किया गया। बाल वाटिका की अध्यापिका श्रीमती निशा शर्मा तथा (पी आर टी) श्रीमती इन्दु बाला ने अपने वक्तव्यों में राष्ट्र के लिए मर मिटने वाले शहीदों के संघर्षमयी जीवन पर प्रकाश डालते हुए इस चुनौती पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने वाले बलिदानियों को नमन किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना मोदगिल जी ने सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए देश की राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं प्रभुता बनाए रखने के लिए सदैव अपने अधिकारों और कर्तव्यों का उचित पालन करने का संदेश दिया तथा देश की सुरक्षा एवं शांति के लिए सीमाओं पर निरंतर तैनात सैन्य बलों का भी आभार व्यक्त किया।